Free में ब्लॉग (Blog) कैसे बनाये – पूरी जानकारी हिंदी में देखें | Free me Blog Kaise Banaye


Free में ब्लॉग (Blog) कैसे बनाये – पूरी जानकारी हिंदी में देखें

दोस्तों आज के समय में सभी के पास अपना खुद का एक ब्लॉग होने चाहिए जहाँ पर आप अपने दिल की बात या फिर कोई भी जानकारी पूरी दुनिया से शेयर कर सकते हैं और आप अपने ब्लॉग से कुछ पैसे भी कमा सकते हैं|
दोस्तों आज के समय में इन्टरनेट पर बहुत से blogging प्लेटफार्म मौजूद हैं जिनकी मदद से आप फ्री में अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हैं और उन्ही में एक पॉपुलर blogging प्लेटफार्म है blogger.com जो की गूगल की फ्री सर्विस है जहाँ पर कोई भी गूगल यूजर अपना ब्लॉग बना सकते है ओ भी केवल 5 मिनट में|
दोस्तों यहाँ पर हम कुछ ऐसे ही फ्री blogging सर्विस प्रोवाइडर की डिटेल्स देख सकते है –

दोस्तों अब बात कर लेते हैं मुद्दे की – ब्लॉग कैसे बनायें >>>

तो दोस्तों आप ब्लॉग blogger.com पर और WordPress.com दोनों पर फ्री में शुरू कर सकते हैं,
लेकिन अगर आप blogger पर ब्लॉग बनाते हैं तो आप शुरुआत से ही इनकम स्टार्ट कर सकते हैं वहीँ अगर WordPress.com पर शुरू करते हैं तो आप पैसे नहीं कमा पाएंगे इसके लिए आपको WordPress मेम्बरशिप लेनी होगी या फिर सेल्फ होस्टेड WordPress.org ब्लॉग बनाना होगा|

तो दोस्तों आज हम फ्री में Blog बनाना सीखेंगे –

01.BlogSpot पर अगर आप ब्लॉग बनाने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले अपने browser में www.blogger.com टाइप कर के एंटर करें और आप देखेंगे कुछ ऐसा ----


Blogger
अब दोस्तों आप Sign In लिंक पर क्लिक करके लॉग इन करें|
अब आप सबसे पहले अपना प्रोफाइल बनाये और उसके बाद New Blog के option पर क्लिक करके
01. Blog Title: दोस्तों टाइटल वाले बॉक्स में अपने ब्लॉग का टाइटल लिखें जैसे हमने लिखा है- Blog Kaise Banaye. दोस्तों आप अपने ब्लॉग का टाइटल अपने ब्लॉग के टॉपिक से सम्बंधित ही लिखें|

02. Address: दोस्तों आप इस बॉक्स में अपने ब्लॉग के यूआरएल (URL) को लिखते हैं. जिसको आप अपने ब्राउज़र में लिखते हैं. दोस्तों आप इस बात का ध्यान दें की आपका URL आपके टॉपिक से सम्बंधित ही जो कुछ इस तरह से होगा- https://blog-kaise-banaye-hindime.blogspot.com
हाला की आप अपने ब्लॉग के लिए एक ब्रांड न्यू डोमेन नाम रजिस्टर कर सकते हैं जो की आपके ब्लॉग को प्रोफेशनल लुक देता है और सबसे अच्छी बात तो ये है की आप इसको Rs.700 से Rs. 800 में एक साल खरीद सकते हैं|

03. Theme: दोस्तों थीम (Template) आपके ब्लॉग के लुक को और भी यूजर फ्रेंडली ब्यूटीफुल बना देता है| आप चाहे तो Custom Template भी अपलोड कर सकते हैं|
Example यहाँ देखें--
Create a new Blog
अब Create Blog पर क्लिक करें और आपका ब्लॉग सफलतापूर्वक बनकर तैयार हो गया|
अब आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट करने के लिए Posts में Create a new Post पर क्लिक करें|

दोस्तों मैं आपको यह सलाह दूंगा की आप अपने ब्लॉग पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले आप pages option में जाकर ब्लॉग के लिए जरुरी pages को create करले जैसे- About, Contact और Privacy Policy, आदि|

दोस्तों Stats option में जाकर आप अपने पोस्ट के व्यूज देख सकते हैं उनका लोकेशन, कंट्री और ट्रैफिक सोर्स के साथ ही आप ऑडियंस भी देख सकते हैं|



दोस्तों लेआउट (Layout) में जाकर आप Header option में एडिट पर क्लिक करें और उसके बाद एक अच्छा सा लोगो बनाये और अपलोड करें| जो की आपके ब्लॉग को ब्रांडेड लुक देगा|
दोस्तों अगर हम सेटिंग की बात करें तो आपके ब्लॉग में बहुत सी सेटिंग होती हैं जो की आपके ब्लॉग को और सिक्योर और पावरफुल बनती हैं-

01.Other > Content (Pages & Comments): दोस्तों यहाँ से आप अपने Blog post और उन पोस्ट की कमेंट्स का बैकअप ले सकते हैं और इम्पोर्ट कंटेंट वाले option की मदद से आप अपने पुराने ब्लॉग के कंटेंट को इम्पोर्ट कर सकते हैं|

02. Delete Blog: दोस्तों इस option की मदद से आप अपने ब्लॉग को डिलीट कर सकते हैं|

03. Google Analytics: दोस्तों यहाँ से आप अपने ब्लॉग के Real Time Traffic को Track कर सकते हैं| 
04. Earnings: दोस्तों ये option तभी enable होगा जब आपका ब्लॉग इसके लिए एलिजिबल होगा|



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें