
What is Blog (ब्लॉग क्या होता है) : दोस्तों एक तरह से हमारी डायरी होती है जो की ऑनलाइन रन करती है और ये सभी के लिए उपलब्ध होती है हम यहाँ पर जो कुछ भी लिखते हैं वो सभी के लिए अवेलेबल होता है| अगर सच कहें तो ये एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से हम अपनी बातों को पूरी दुनिया के सामने रख सकते है|
इससे पहले हम अपनी बातों को किसी से शेयर
नहीं कर पते थे इसलिए इसे हम अपनी पर्सनल डायरी में लिखते थे लेकिन आज के समय में
हमारी डायरी हमारा ब्लॉग है और हम अपनी बातों को सभी के साथ शेयर कर सकते हैं| लेकिन अगर हम बात करें केवल अपनी आवाज को लोगों
तक रखने की तो हम ब्लॉग ही क्यूँ यूज़ करें इसके लिए आज हमारे पास बहुत से ऑनलाइन
सोशल प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, Whatsapp, Twitter , Instagram, Telegram, जैसे बहुत
से माध्यम है तो हम ब्लॉग का ही उसे यूज़ क्यूँ करें तो दोस्तों Blog को उसे करने
का सबसे बड़ा फायदा ये है की हम अपने हर ब्लॉग पोस्ट से इनकम कर सकते हैं, हाला की हम
FB, Whatsapp, ट्विटर से भी कर सकते हैं लेकिन तब जब हमारे पास अच्छे Fans हों,
लेकिन ब्लॉग एक ऐसा माध्यम हैं जहाँ हम सुरुवात से ही इनकम स्टार्ट कर सकते हैं|
ब्लॉग कैसे और कहाँ बनाये (How to Start a Blog & Where) : दोस्तों ब्लॉग बनाने के लिए बहुत से ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म इन्टरनेट पर
अवेलेबल हैं जैसे की ब्लॉगर.com, WordPress, Tumblr और भी बहुत से हैं| अब आप सोच
रहे होंगे की इनमे से कौन अच्छा है किसको हम आसानी से उसे कर सकते हैं तो दोस्तों
इसके लिए आपको बिलकुल भी घबराने की जरुरत नहीं है क्यूंकि इन सभी को हम बहुत ही
आसानी से उसे कर सकते हैं|
Blogger.com: दोस्तों ये बहुत
ही पापुलर ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जिसे Google रन करता है और इसे हम आसानी से
कस्टमाइज्ड कर सकते हैं. बहुत से ProBlogger ने अपना ब्लॉग्गिंग career ब्लॉगर.com से
ही स्टार्ट किया थे|
WordPress.com: दोस्तों ये एक
बहुत ही एडवांस्ड और Professonal ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जिस पर Millions of Premium Blogs run करते हैं जैसे की
SlashGear.com, Techcrunch.com, BoingBoing.com etc. दोस्तों वर्डप्रेस.com एक
फ्री Blogging प्लेटफार्म है और आप इसपर ब्लॉग बना सकते हैं लेकिन आप इस पर कोई
Advertisement नहीं कर सकते हैं अगर आप अपने WordPress ब्लॉग से इनकम चाहते हैं तो
इसके लिए आपको WordPress.org जो की एक फ्री सॉफ्टवेर है पर अपना खुद का Domain और
Hosting स्पेस Godaddy, Hostgator या फिर Bluehost से खरीद कर उस पर इंस्टाल करना
होगा जिससे की आपका ब्लॉग एक Professonal ब्लॉग बन जायेगा और आप यहाँ पर कुछ भी कर
सकते हैं.
Blog से पैसे कैसे कमायेंगे (How to Earn
Money Blogging): दोस्तों एक बार ब्लॉग बना लेने के बाद आपका
कम ख़त्म नहीं हो जाता है अब आपको इस पर Original और High Quality के हेल्पफुल
कंटेंट लिखने होंगे और जैसे-जैसे आपके blog पर पोस्ट बढती जाएगी आपको उतने ही
ज्यादा Traffic मिलेगी और जब आपके ब्लॉग पर मिनिमम 1000 Page view होने लगे तब आप
आपने ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए Google Adsense पर अकाउंट बनाना चाहिए लेकिन
आप इस बात का ध्यान जरुर दें की आपका ब्लॉग 6 Months Old हो क्यूँ की Google ने
कुछ Asian Country में जैसे की India , Pakistan etc. में ये प्रतिबन्ध लगाया है
जिससे की गूगल अपने Advertisers को सेफ सके क्यूँ की Google को ऐसा लगता है की
एशियन country में कुछ लोग ज्यादा इनकम की लालच में अपने ही adds पर क्लिक कर देते
हैं| तो दोस्तों अगर आप एक एक handsome इनकम चाहते हैं तो आप गूगल के इस Terms and
conditions को फॉलो करनी ही होगी|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें